सिरोही: बरलूट मे संचालित अवैध मांस की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत द्वारा दूकानदारों को 11 सितंबर को नोटिस दिया था।
इस कार्रवाई के संदर्प मे आज बरलूट पंचायत प्रशासक भरत माली ने कहा है कि 4 दिनों की मोहलत के नोटिस के बाद भी अगर अवैध मीट की दुकान नहीं हटाई जाती है, तो ग्राम पंचायत दुकान को सील कर , उस पर भारी जुर्माना और दुकान को ध्वस्त भी कर सकती है।यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायत और सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ-साथ कानून के उल्लंघन को रोकने के लिए की गई हैं।
